चयन की प्रक्रिया

चयन की प्रक्रिया जनपदवार आवेदनकर्ताओ की जन्म तिथि की वरिष्ठता एवं पहले आओ -पहले पाओ के क्रम पर आधारित होगी


पूर्व में हुई लखनऊ से तिरुपति एवं रामेश्वरम यात्रा की प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित आवेदको को वर्तमान में हो रही "लखनऊ से उज्जैन एवं इंदौर (मध्य प्रदेश )" में यात्रा करने हेतु प्राथमिकता प्रदान की जाएगी ।

वर्तमान यात्रा में प्राप्त आवेदनों में से चयनित यात्रियों के अतिरिक्त शेष बचे आवेदको की प्रतीक्षा-सूची बनायीं जाएगी । प्रतीक्षा-सूची में बचे आवेदनकर्ताओं को आगामी यात्रा में यात्रा करने हेतु प्राथमिकता प्रदान की जायगी ।


प्रत्येक जिले के जिलाधिकारी द्वारा अधिकतम 10 आवेदको को ही उज्जैन एवं इंदौर (मध्य प्रदेश ) यात्रा हेतु चयनित किया जायेगा |


चयनित आवेदकों को चयनित होने तथा यात्रा से सम्बन्धित सूचना उनके मोबाइल पर एस0एम0एस0 अथवा विज्ञापन के माध्यम से दी जायेगी।

 

चयनित आवेदकों की सूची विभाग की वेबसाइट http://dharmarthshravanyatra.upgov.info पर भी अपलोड कर दी जायेगी।

हेल्पलाइन नंबर - 0522 - 2992932 , 9196042365

(कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक)